यूपी (UP) के महाराजगंज (Maharajganj) में किसान (farmers) परेशान हैं। दरअसल किसानों को खाद (fertilizer) लेने के लिए कई घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है, वनइंडिया ने ग्राउंड में जाकर किसानों (farmers) की परेशानी का जायजा लिया। इनका कहना है कि खाद (fertilizer) लेने के लिए इन्हें सुबह से शाम हो जा रही है, तभी भी जरूरी नहीं कि खाद (fertilizer) मिल ही जाए।वहीं विभाग के लोग कह रहे हैं कि भरपूर खाद आ रही है। <br /> <br />#farmersarenotgettingfertilizersinmaharajganj #uttarpradeshfarmers #uttarpradeshkisan #uttarpradeshfarmer #upfarmers #upkisan #uttarpradeshnews #kisan<br /><br />~HT.410~CO.360~ED.108~GR.125~